घर बैठे पैसे कमाने के 9 तरीके

Jobs work from home

आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी नॉकरी और इनकम को बचाना है। कोरोनावायरस के कारण भारत में अप्रैल से लेकर जुलाई तक लगभग 5 करोड़ नोकरियां चली गई हैं।

अतः फिलहाल के हालातों को देखते हुए यह बहुत जरूरी हो गया है कि आपके पास एक से ज्यादा इनकम के साधन होने चाहिए। नीचे कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो आप नॉकरी करते हुए भी कर सकते है

Advertisement
Advertisement


नौकरी के साथ अलग से कमाई करने के 9 small business ideas

2020 में कमाई के 9 तरीके

1. ट्रेडिंग या शेयर मार्केट में पैसे लगाना

इस काम की शुरुआत 10 हज़ार रुपए से भी की जा सकती है। शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए आपको एक ब्रोकर के पास Demat खाता खुलवाना होगा। यह एकाउंट आपके बैंक अकाउंट से अलग होता है। इसके लिए आप किसी भी ब्रोकर जैसे Zerodha, Angel Broking, ICICI या Sharekhan, जैसे प्लेटफार्म से अपना फ्री में खाता खोल सकते हैं। Demat अकॉउंट के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक प्रूफ (कैंसल चैक,पासबुक और बैंक स्टेटमेन्ट से कोई एक)
  • एक फोटो

शेयर मार्केट में ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपनी मर्जी से किसी भी शेयर को नही खरीदना या बेचना है। ऐसा करने से आपकी खुद की पूंजी भी डूब सकती है। सबसे पहले आपको मार्केट के बारे में जानकारी लेनी है। शेयर खरीदने या बेचने के टिप्स के बारे में जानकारी के लिए आप ये सब टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं।

@Thekabirsinghplatfrom

@nifty50clubindia

@stock_market_tips

2. ब्लॉगिंग या वेबसाइट बनाकर

अगर आपको लिखने का शौक है और किसी भी एक क्षेत्र में ठीक ठाक जानकारी है, तो आप उस जानकारी को लोगों के साथ साझा करके भी कमाई कर सकते हैं। यह जानकारी कुछ भी हो सकती है, जैसे क्रिकेट, बॉलीवुड, हॉलीवुड, गणित, भौतिकी, इतिहास, भूगोल, खाना बनाना, घूमना फिरना, न्यूज़ आदि। ब्लॉगिंग करने के लिए दो प्लेटफार्म सबसे अच्छे हैं:

1. ब्लॉगर (Blogger)

शुरुआत करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहाँ आप फ्री में अकॉउंट खोल सकते हैं। पहले यहाँ अकॉउंट खोलकर आप एक दो महीने तक ब्लॉगिंग के बारे में सिख सकते हैं।

2. वर्डप्रेस (WordPress)

यह ब्लॉगिंग के लिए ज्यादा फीचर वाला प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में 90% से ज्यादा ब्लॉगिंग वेबसाइट WordPress का ही इस्तेमाल करती हैं। 

ब्लॉगिंग के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होती है

  • शुरुआत में फ्री में account बना सकते हैं जो इस तरह होगा hindireading@wordpress.com या hindireading@blog-spot.com
  • इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए एक खुद की वेबसाइट (Domain) की जरूरत होगी जो 500 से 600 रुपए में GoDaddy या hostinger से खरीद सकते हैं।
  • वेबसाइट नाम खरीदने के बाद आपको होस्टिंग खरीदने की जरूरत होती है। यह भी GoDaddy या hostinger से एक साल के लिए लगभग 3000 से 4000 में खरीद सकते हैं।
  • शुरुआत में इससे ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है, अगर आपका ब्लॉग अच्छा चलता है तो अगके साल आप और भी कई सुविधाएं खरीद सकते हैं।
  • वेबसाइट और होस्टिंग खरीदने के बाद आपकी वेबसाइट कुछ इस तरह दिखेगी hindireading.com
  • अब आपको इसपे पोस्ट लिखना शुरू करना है। ध्यान रहे कि जो आप लिखो वो कहीं से कॉपी करके नहीं डालना है। हां आप किसी और कि पोस्ट से सीख सकते हैं, लेकिन उसे अपनी भाषा में ही लिखें
  • जिस भाषा में आपकी अच्छी पकड़ है, उसी में शुरू करें। किसी की देखा देखी भाषा का चुनाव नहीं करना चाहिए। फिर भी हिंदी में इंटरनेट पर अभी बहुत अवसर हैं

3. सहायक लेखन से

अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट के अलावा भी आप सिर्फ दूसरों के लिए लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आपके अनुभव और योग्यता के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। इसमें आप 1000 शब्द के लिए 500 से 1000 रुपए तक ले सकते हैं। 

Advertisement

इसमें काम लेने के लिए आपको फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर ब्लॉग से सम्बंधित पेज या चैनल जॉइन करने होंगे। वहां से आप ब्लाग वाली वेबसाइट को मैसेज भेजकर काम प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ पेज और चैनल का लिंक नीचे दिया गया है:

@BloggersPromotionAll

@bloggingqnawithmb

ध्यान रखने वाली बात इसमें यह है कि कई बार हमारे साथ धोखा भी हो सकता है। इसलिए काम करने से पहले काम देने वाले कि वेबसाइट आदि का अध्ययन कर लेना चाहिए। उसके बाद पूर्ण विश्वास होने पर ही काम करके देना बेहतर है।

4. एफिलिएट Affiliate मार्केटिंग से

Assosiate या Affiliate या Digital मार्केटिंग वह होती है जिसमें सोशल मीडिया, वेबसाइट आदि पर उत्पादों के लिंक साझा किए जाते हैं। जब आपके लिंक से कोई उत्पाद खरीदता है, तब आपको कमीशन मिलता है। 21वीं शताब्दी में इस प्रकार की मार्केटिंग बहुत विकास कर रही है। कुछ Assossiate मार्केटिंग में जाने के लिंक नीचे दिए गए हैं:

Assossiate मार्केटिंग में पहले आपको अपना एक अकॉउंट बनाना पड़ेगा, फिर उत्पादों के लिंक अलग अलग सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टेलीग्राम चैनल, यूट्यूब आदि पर शेयर करने हैं। अब जो भी आपके लिंक से वह उत्पाद खरीदेगा, उसके मूल्य का कुछ कमीशन आपको मिलेगा। यह कमीशन अलग अलग वेबसाइट औऱ उत्पादों की श्रेणी पर निर्भर करता है। सबसे ज्यादा कमीशन किताबों और त्वचा के उत्पादों पर मिलता है।

5. किताबें या डिजिटल किताबें लिखकर

यह करने के लिए आपके पास किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर अच्छी जानकारी नहीं भी है, तो भी हम इंटरनेट और दूसरी किताबों के जरिये जानकारी हासिल कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप 400 या 500 पन्नों की ही किताब लिखें। आप सिर्फ 50 से 100 पन्नों की भी लिखकर आप प्रति किताब 40 से 50 रुपए कमा सकते हैं। कुछ विषय जिनपर छोटी किताबें लिखी जा सकती हैं:

  • अंतिम पेपरों की तैयारी कैसे करें
  • पार्टी में जाने के लिए क्या तैयारियां करनी चाहिए
  • किसी भी जगह पर कैसे घूमने जा सकते हैं
  • आपकी नॉकरी से सम्बंधित कोई विषय
  • प्रमोशन लेने के लिए क्या करना चाहिए
  • धूम्रपान कैसे छोड़ सकते हैं
  • शराब कैसे छोड़ सकते हैं

किताब कैसे पब्लिश करें

ये सब सिर्फ उदाहरण के लिए बताए गए विषय हैं, इसके अलावा भी कोई भी आपके काम या अनुभव से सम्बंधित विषय पर आप एक छोटी सी किताब लिख सकते हैं।

Advertisement

किताब लिखने के बाद आपको किसी अच्छे एडिटर से शुद्ध करवाना है, जो आपकी भाषा की गलतियों को ठीक कर देगा। इसके बाद उसे publish करना है। डिजिटल publish करने के लिए आप Amazon Kindle या किसी और वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। ये वेबसाइट थोड़े से कमीशन में ही आपकी किताब को बेच देती हैं।

6. Youtube चैनल बनाकर

अगर आपको लिखने में परेशानी है, लेकिन जानकारी है तो आप Youtube का इस्तेमाल कर सकते हैं। Youtube को भारत में सब जानते हैं। किसी वीडियो के 5 लाख लोगों द्वारा देखने पर लगभग $500 मिलते हैं, जो ₹36,500 के बराबर है। वीडियो बनाने के लिए आपको क्या चाहिए:

  • एक गूगल account
  • उसके बाद youtube account जो फ्री है
  • फिर youtube चैनल
  • एक कैमरे वाला मोबाइल फोन
  • एक वीडियो एडिटर एप्लीकेशन

बिना एडिट किये वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता। एक 10 मिनट का वीडियो बनाने के लिए आपको लगभग 2 से 3 घण्टे लग जाएंगे। ये सब आपके अनुभव और टैलेंट पर निर्भर करता है।

  • कोई एक विषय का चयन करें जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो
  • उससे सम्बंधित विषय मे वीडियो चैक करें
  • अब आपको पहले से मौजूद वीडियो से अपने वीडियो को बेहतर बनाना है
  • उसके बाद अपना वीडियो रिकॉर्ड करें
  • वीडियो को एडिट करें
  • उसके बाद अपलोड कर दें

वीडियो बनाने और अपलोड करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता। सिर्फ इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल होता है।

7. अपनी आवाज बेचकर

अगर आपकी आवाज प्रभावशाली है, तो आप voice123.com पर उसको बेच सकते हैं। यह वेबसाइट दुनियाभर में आवाज उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है। यह आवाज फ़िल्म को अलग अलग भाषाओं में परिवर्तित करने, कोई advertisment बनाने, किस एप्लिकेशन में डालने, डॉक्यूमेंट्री में डालने, किसी प्रकार का नाटक बनाने आदि में उपयोग की जाती है। इस वेबसाइट पर कमाई की शुरुआत के लिए निम्न पड़ाव पार करने होते हैं

  • पहले voice123.com पर अपना अकॉउंट बनाये
  • अपनी भाषा का चयन करें
  • आप एक से ज्यादा भाषा का चयन कर सकते हैं
  • अपने आवाज के सैंपल अपलोड करें
  • लगातार अपने सैंपल डालते रहें, अलग अपंग प्रकार से
  • पूरी details समझने के लिए इस वीडियो को देखें

8. ऑनलाइन दुकानदारी से

इस काम में आपको ऑनलाईन शॉपिंग वेबसाइट द्वारा कुछ सामान बेचना होता है। भारत मे फिलहाल अमेज़न, फ्लिपकार्ट, टाटा Cliq, Myntra आदि मुख्य वेबसाइट हैं जो आपको अपना सामान बेचने की सुविधा देती हैं। यह काम कैसे करता है:

  • सबसे पहले अपना seller account बनाएं
  • आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी वेबसाइट का चयन कर सकते हैं
  • फैशन के लिए Myntra और टाटा Cliq तथा किताब व अन्य सामान के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट बेहतर हैं
  • अपना उत्पाद चयनित करें और उसके कुछ फोटो अपलोड करें
  • अगर आपको कोई आर्डर मिलता है, तो उत्पाद को अच्छे से पैकिंग करके रखें
  • वेबसाइट का प्रतिनिधि आपसे मिलकर उत्पाद लेके जाएगा और खरीदने वाले इंसान को डिलीवरी कर देगा
  • लगभग 10 से 15 दिन के अंदर आपके खाते में वेबसाइट का कमीशन कटकर पैसे आ जाएंगे

इन सब वेबसाइट पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको नकली उत्पाद नहीं बेचने हैं, नहीं तो आपको ब्लॉक कर दिया जाएगा और आपकी लगाई हुई रकम भी वापिस नहीं मिलेगी।

Advertisement

9. बीमा एजेंट बनकर

अगर आपके सम्पर्क अच्छे हैं तो आप बीमा एजेंट बनकर भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बीमा करने वाली कम्पनी का एजेंट बनना होगा। एजेंट बनने का प्रोसेस ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके लिए 2 या 3 दिन की ट्रेनिंग से काम हो जाता है, यह भी ऑनलाइन होती है, सिर्फ LIC को छोड़कर। विभिन्न बीमा पालिसी पर मिलने वाला कमीशन इस प्रकार है:

  • जीवन बीमा पर – 20% तक
  • टर्म बीमा पर – 5 से 10% 
  • वाहन बीमा पर – 7 से 10% 
  • स्वास्थ्य बीमा पर – 10% तक

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में बहुत अच्छी कमाई होती है। आजकल वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा औऱ टर्म बीमा की जरूरत बहुत बढ़ गयी है। इसलिए कमाई के अवसर भी बढ़ गए हैं। थोड़ी सी मेहनत और लगन से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

9 ऐसे काम हैं जो एक इंसान नॉकरी पर रहते हुए भी कर सकता है। जैसे

  1. शेयर मार्केट में पैसे लगाना
  2. ब्लोगिंग करना
  3. सहायक लेखक बनना
  4. Affiliate मार्केटिंग से
  5. किताब लिखकर
  6. Youtube चैनल बनाकर
  7. अपनी आवाज बेचकर
  8. ऑनलाइन सामान बेचकर
  9. बीमा एजेंट बनकर

Comments

  1. Spot on with this write-up, I absolutely believe this site needs a lot more attention. I’ll probably be back again to read more, thanks for the information!

  2. I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog and was curious what
    all is required to get set up? I’m assuming
    having a blog like yours would cost a pretty penny?
    I’m not very web savvy so I’m not 100% positive.
    Any suggestions or advice would be greatly appreciated.
    Appreciate it

  3. I am now not positive the place you’re getting your info,
    however good topic. I must spend a while studying much more or
    understanding more. Thank you for excellent info I was looking for this info for
    my mission.

  4. Magnificent goods from you, man. I have understand your stuff prior to and you are just extremely
    fantastic. I actually like what you’ve bought right here, really
    like what you’re saying and the best way in which you say it.
    You are making it enjoyable and you continue to care for to keep it smart.
    I can’t wait to learn far more from you. That is really a great site.

  5. Hi! Do you know if they make any plugins to help with
    Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Thank you!

  6. I don’t know whether it’s just me or if everybody else encountering
    issues with your blog. It appears as though some of the written text on your content
    are running off the screen. Can someone else please provide feedback and let me know if
    this is happening to them too? This may be a issue with my internet
    browser because I’ve had this happen previously. Appreciate it

  7. Your style is very unique compared to other folks
    I have read stuff from. Thank you for posting when you have the opportunity,
    Guess I will just bookmark this page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *