World Happiness Day विश्व खुशहाली दिवस

यह दिन लोगों के जीवन में खुशियों के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 20 मार्च मनाया जाता है।

Advertisement
नामविश्व खुशहाली दिवस World Happiness Day
दिनहर साल 20 मार्च
शुरुआत20 मार्च 2013
स्थानपूरी दुनिया में
किसलियेलोगों के जीवन मे ख़ुशी के महत्व को दर्शाने के लिये

Advertisement

World Happiness Day क्या है

यह निःसन्देह ख़ुशी का दिवस है। सयुंक्त राष्ट्र संघ हर साल 20 मार्च को लोगों के जीवन मे खुशियों के महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 Sustainable Development Goals का हिस्सा है, जिसमे दुनिया से गरीबी तथा असामनता दूर करने व हमारे ग्रह की सुरक्षा की बात की गई है।

World Happiness Day का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र संघ जनरल असेम्बली ने 12 जुलाई 2012 को resolution 66/281 के अनुसार 20 मार्च के दिन को विश्व ख़ुशहाली दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इस दिन को मनाने का लक्ष्य सबके जीवन मे खुशियों के महत्व को स्वीकारना तथा इसको अपनी नीतियों में शामिल करना था।

इस रेसोलुशन को एक छोटे से देश भूटान ने प्रस्तावित किया था जो 1970 से आर्थिक वृद्धि से ज्यादा खुशियों की वृद्वि को प्रमुखता देता है। इस देश ने जनरल असेम्बली के छठे संस्करण में Happiness and Well-Being: Defining a New Economic Paradigm” नाम से एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया था।

World Happiness Day 2021

World Happiness Report

World Happiness Report दुनिया में देशों को खुशी के स्तर का पैमाना है। इस बार की Happiness रिपोर्ट 20 मार्च 2021 को जारी की जाएगी।

  • 2020 कि रिपोर्ट के अनुसार 156 देशों में फिनलैंड, 7.809 अंको के साथ सबसे खुश देश था।
  • उसके बाद डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आइसलैंड औऱ स्वीडन का नम्बर था।
  • शहरों की बात करें तो हेलसिंकी (फिनलैंड) पहले स्थान पर जबकि नई दिल्ली 186 शहरों में 180वें स्थान पर था।
  • भारत 3.573 अंको के साथ 144वें नम्बर पर था।

World happiness report 2021

उच्च प्रदर्शनकर्त्ता:

  • रिपोर्ट के तहत फिनलैंड को लगातार चौथे वर्ष विश्व का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है।
  • फिनलैंड के बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नॉर्वे का स्थान है।

निम्न प्रदर्शनकर्त्ता:

  • रिपोर्ट में अफगानिस्तान (149) को सबसे नाखुश देश बताया गया है।
  • अफगानिस्तान का स्थान जिम्बाब्वे (148), रवांडा (147), बोत्सवाना (146) और लेसोथो (145) के बाद है।

भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति:

  • पाकिस्तान- 105वाँ स्थानबांग्लादेश- 101वाँ चीन- 84वाँ
  • रिपोर्ट में भारत को 149 देशों में 139वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।वर्ष 2020 में भारत को 156 देशों में 144वाँ स्थान प्राप्त हुआ था।

पूरी Happiness Report डाऊनलोड करें

Happiness reports की summary

सालपहला स्थानभारत का स्थानकुल देश
2021फिनलैंड144156
2020फिनलैंड144156
2019फिनलैंड140156
2018फिनलैंड133156
2017नार्वे122155
2016डेनमार्क118157

Happiness के पैमाने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा Hapiness रिपोर्ट में कुल मिलाकर 7 पैमाने प्रयोग किये गए थे, जो इस प्रकार हैं

  1. प्रति व्यक्ति आय
  2. सामाजिक सुरक्षा
  3. जीवन प्रत्याशा औऱ स्वास्थ्य
  4. फैसले लेने की आज़ादी
  5. उदारता
  6. भ्रष्टाचार का पैमाना
  7. देश की वर्तमान हालत। भारत इनमें सामाजिक सुरक्षा, भ्रष्टाचार का पैमाना, उदारता में पाकिस्तान जैसे देशों से भी पिछड़ गया था।

Happiness के ऊपर वैज्ञानिक विचार

“विश्व खुशहाली रिपोर्ट नीति निर्माताओं के लिए एक अनिवार्य उपकरण साबित हुई है जो बेहतर तरीके से यह बताती है कि लोगों को किसमें खुशी मिलती है। बार-बार हम देखते हैं कि भलाई के कारणों में अच्छे सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क, सामाजिक विश्वास, ईमानदार सरकारें, सुरक्षित वातावरण और स्वस्थ जीवन शामिल हैं। ”

— Prof. Jeffrey Sachs

“एक खुशहाल सामाजिक वातावरण वह है जहाँ लोग अपनेपन की भावना महसूस करते हैं, जहाँ वे एक-दूसरे और उनके साझा संस्थानों पर भरोसा करते हैं। अधिक लचीलापन भी है, क्योंकि साझा भरोसा कठिनाइयों के बोझ को कम करता है, और इससे कल्याण की असमानता कम होती है। “

— Prof. John Helliwell

ख़ुशहाली के सूत्र

  • जीवन मे लेने से ज्यादा देने में विश्वास रखें
  • पैसा खुशी नहीं देता, ये बात Happiness Report में साबित हो गयी, जब प्रति व्यक्ति ज्यादा आय वाले देश भी पिछड़ते नजर आए
  • जीवन की छोटी छोटी चीजों में खुशी ढूंढो
  • हर बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त जरूर आता है
  • कभी किस्मत के भरोसे न रहें
  • समाज में भलाई और सहयोग को बढ़ावा दें, ये ही वास्तव में खुशी के बड़े पैमाने हैं
Advertisement

Happiness quotes

Comments

  1. It’s the best time to make a few plans for the longer term and it’s time to be happy.
    I’ve learn this post and if I may just I wish to recommend
    you some interesting things or tips. Perhaps you can write next
    articles referring to this article. I wish to read even more things approximately it!

  2. Great article! That is the kind of info that are
    meant to be shared around the net. Disgrace on the seek
    engines for now not positioning this publish higher!
    Come on over and seek advice from my website .
    Thank you =)

  3. Greetings! I know this is somewhat off topic but I was wondering
    if you knew where I could get a captcha plugin for my comment form?
    I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one?
    Thanks a lot!

  4. Admiring the time and energy you put into your website and detailed information you present.
    It’s nice to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated
    rehashed material. Great read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

  5. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It really useful & it helped
    me out much. I hope to give something back and aid others
    like you aided me.

  6. Do you mind if I quote a few of your articles
    as long as I provide credit and sources back to your website?
    My blog is in the very same niche as yours and my visitors would certainly benefit from a lot of the information you provide here.
    Please let me know if this okay with you. Regards!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *