कोरोना वायरस कैसे फ़ैलता है

कोरोना वायरस क्या होता है

Advertisement

How coronavirus spreads

COVID-19 वायरस कैसे फैलता है

कोरोना वायरस शरीर के अंदर पैदा नहीं हो सकता। यह किसी संक्रमित आदमी के सम्पर्क में आने या किसी संक्रमित जगह को छूने और उन्ही हाथों से अपने आंख, नाक या मुँह को छूने से हमारे अंदर प्रवेश करता है। कोरोना वायरस के फैलने के दो मुख्य स्त्रोत हैं:

1. संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से 

जब कोई कोरोना वायरस से संक्रमित इंसान खाँसता या छींकता है, तो उसके मुंह और नाक से थूक के कण हवा में फैल जाते हैं। ये कण हवा में लगभग 1.8 मीटर या 6 फिट की दूरी तक जा सकते हैं। इसलिए कम से कम 1.8 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है

काले कण कोरोना वायरस हैं
  • कोरोना वायरस हवा में अपने आप नहीं तैर सकता। इसको हवा में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत होती है।
  • वो सहारे हमारे थूक की बूंदे, धूल मिट्टी के कण, प्रदुषण के कण आदि हो सकते हैं। इटली में संक्रमण पर किए गए एक शोध में खुलासा हुआ है कि प्रदूषण बढ़ने के साथ साथ कोरोना वायरस के फैलने की दर भी बढ़ जाती है।

2. संक्रमित चीजों को छूने से

कोरोना वायरस के जो कण संक्रमित इंसानों के खांसने या छीकने से निकलते हैं, वो किसी सतह पर बैठ जाते हैं। इनके जिंदा रहने की समय अवधि अलग अलग वस्तुओं के लिए अलग अलग होती है।

  • जैसे हवा में धूल मिट्टी के कणों पर 3 घंटे
  • प्लास्टिक पर 2 से 3 दिन
  • स्टील पर 2 से 3 दिन
  • गत्ते और लकड़ी पर 24 घण्टे
  • इंसानी त्वचा और बालों पर कोई अध्ययन नही किया गया है, हालांकि अनुमानित समय 8 से 9 घण्टे है
  • कॉपर पर 4 घण्टे
  • ऐलुमिनियम पर 2 से 8 घण्टे
  • शीशे पर 5 दिन तक
  • सिरामिक्स (कप, प्लेट, मग आदि) पर 5 दिनों तक
  • कागज पर कुछ घण्टो से लेकर 5 दिनों तक
  • खाना, बनाते ही खा लेने से कोरोनावायर्स नहीं फैलता है
  • पानी से कोरोना वायरस के फैलने के कोई सबूत नहीं हैं, फिर भी आपको फ़िल्टर किया हुआ पानी पीने की सलाह दी जाती है।

कोरोना वायरस थूक या धूल के कणों द्वारा हवा में घूमते रहते हैं या आस पास की वस्तुओं पर चिपक जाते हैं। जब हम संक्रमित वस्तु को छूकर हाथों को बिना धोये अपने मुंह या नाक से लगाते हैं, तब वायरस हमारे अंदर प्रवेश कर जाते हैं।

इसी प्रकार जब हम किसी संक्रमित वस्तु को छूते हैं, तो वायरल हमारे हाथों से चिपक जाते हैं। औऱ जब उन्ही संक्रमित हाथों से अपने नाक, कान, आंख या मुँह को छूते हैं, तो वायरस हमारे अंदर प्रवेश कर जाते हैं।

कोरोना वायरस शरीर मे घुसकर क्या करता है

Comments

  1. I loved as much as you will receive carried out right here.

    The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.
    nonetheless, you command get got an shakiness over that you wish be delivering the
    following. unwell unquestionably come further formerly again since exactly the same
    nearly a lot often inside case you shield this hike.

  2. Greetings! Quick question that’s completely off topic.

    Do you know how to make your site mobile friendly?
    My website looks weird when browsing from my iphone4. I’m trying to find a template or plugin that might be able to fix this issue.
    If you have any suggestions, please share.
    Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *